महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन को नहीं, बल्कि 21 दिसंबर को होगी: उच्च न्यायालय

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन को नहीं, बल्कि 21 दिसंबर को होगी: उच्च न्यायालय

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन को नहीं, बल्कि 21 दिसंबर को होगी: उच्च न्यायालय
Modified Date: December 2, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: December 2, 2025 1:46 pm IST

नागपुर, दो दिसंबर (भाषा) मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराने का मंगलवार को निर्देश दिया।

उच्च न्यायालय का यह आदेश ऐसे दिन आया है जब महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान प्रक्रिया जारी है।

इससे कुछ दिन पहले एसईसी ने कुछ स्थानीय निकायों के लिए चुनाव की तिथि पुननिर्धारित करते हुए20 दिसंबर तय की थी।

 ⁠

उच्च न्यायालय ने एसईसी के निर्णय को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह भी निर्देश दिया कि 20 दिसंबर तक ‘एग्जिट पोल’ के परिणामों की घोषणा नहीं की जानी चाहिए।

याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उच्च न्यायालय ने स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी है।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में