पालघर में सहजीवन में रह रहे जोड़े ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

पालघर में सहजीवन में रह रहे जोड़े ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

पालघर में सहजीवन में रह रहे जोड़े ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की
Modified Date: November 4, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: November 4, 2025 4:20 pm IST

पालघर, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में सहजीवन (लिव-इन) में रह रहे एक जोड़े ने एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के नालासोपारा पूर्व के हनुमान नगर इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पीड़ित दीपक जोगड़िया और कंचन सोलंकी (दोनों की उम्र 35 वर्ष) सहजीवन में थे और कुछ समय से इस इमारत में रह रहे थे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इमारत के निवासियों ने जोरदार आवाज सुनने के बाद अधिकारियों को सूचित किया तथा परिसर के पास खून से लथपथ एक जोड़े को देखा।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है तथा इस कदम का वास्तविक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्तिगत मुद्दों, वित्तीय संकट या रिश्ते में समस्याओं सहित सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में