कोविड-19: दुबई समेत यूएई से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए विशेष एसओपी प्रभावी नहीं होगी

कोविड-19: दुबई समेत यूएई से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए विशेष एसओपी प्रभावी नहीं होगी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 11:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि दुबई समेत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले यात्रियों पर अब कोई विशेष मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू नहीं होगी।

पूर्व में जारी एसओपी के अनुसार, ऐसे यात्रियों के लिए सात-दिन के गृह पृथक-वास और मुंबई पहुंचने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य किया गया था।

बीएमसी ने कहा, ”दुबई सहित यूएई से आने वाले यात्रियों के लिए अब कोई विशेष एसओपी लागू नहीं होगी। जोखिम की श्रेणी वाले देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू दिशा-निर्देश दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात के यात्रियों पर भी लागू होंगे।”

इसमें कहा गया है कि ये निर्देश 17 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू होंगे।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल