फडणवीस की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फडणवीस की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फडणवीस की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Modified Date: January 27, 2026 / 08:57 pm IST
Published Date: January 27, 2026 8:57 pm IST

नागपुर, 27 जनवरी (भाषा) नागपुर भाजपा की महिला इकाई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में गायिका अंजलि भारती के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मंगलवार को मांग की।

बौद्ध गायिका भारती ने हाल ही में भंडारा जिले में एक कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के बारे में बोलते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

नागपुर भाजपा महिला आघाडी की प्रमुख दिव्यताई धुरदे, अश्विनी जिचकर, प्रशंसा भोयास और अन्य सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा और भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग के राज्य उपाध्यक्ष और भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष धर्मपाल मेशराम ने एक बयान में भारती की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि पुलिस को भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नितिन राउत ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में महिलाओं की गरिमा, आत्मसम्मान और समानता का पुरजोर समर्थन किया, और उनके विचारों की शपथ लेकर इस तरह की टिप्पणियां करना आंबेडकर के मूल्यों के खिलाफ है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन महिलाओं की गरिमा पर हमला करने वाली भाषा को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में