भारत में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी डेनिस विलेनुव की फिल्म “ड्यून” |

भारत में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी डेनिस विलेनुव की फिल्म “ड्यून”

भारत में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी डेनिस विलेनुव की फिल्म “ड्यून”

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : September 22, 2021/7:08 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) डेनिस विलेनुव की बहुप्रतीक्षित फिल्म “ड्यून” को ‘वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स’ भारत में 22 अक्टूबर को प्रदर्शित करेगा। यह फिल्म फ्रैंक हर्बर्ट के 1965 के उपन्यास पर आधारित है और हिंदी तथा अंग्रेजी में उपलब्ध होगी। “ड्यून” का प्रदर्शन आईमैक्स सिनेमाघरों में भी किया जाएगा।

हर्बर्ट के उपन्यास को 20 वीं शताब्दी की सबसे प्रभावशाली किताबों में से एक माना जाता है और इससे प्रेरणा लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं। विलेनुव ने जटिल मिथकों वाली इस उपन्यास की कथा को पर्दे पर उतारा है।

निर्देशक ने एक बयान में कहा, “मुझे यह पुस्तक किशोरावस्था में मिली थी और मुझे याद है कि इसकी कविताएं मुझे बेहद रोचक लगती थीं जो प्रकृति पर आधारित होती थीं। यही ड्यून का भी मूल चरित्र है। मेरे लिए ड्यून एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर, एडवेंचर, युद्ध आधारित फिल्म है। यह एक प्रेम कहानी भी है। इतने सालों तक वह पुस्तक मेरी अलमारी पर, बिस्तर के पास रही, उसका कोई कारण होगा।”

इस फिल्म को वेनिस फिल्म महोत्सव प्रीमियर में आठ मिनट का ‘स्टैंडिंग ओवेशन’ दिया गया था।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers