आंध्र प्रदेश में नवरात्रि के पहले दिन इंद्रकीलाद्री मंदिर में उमड़े श्रद्धालु |

आंध्र प्रदेश में नवरात्रि के पहले दिन इंद्रकीलाद्री मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

आंध्र प्रदेश में नवरात्रि के पहले दिन इंद्रकीलाद्री मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 26, 2022/2:23 pm IST

अमरावती, 26 सितंबर (भाषा) नवरात्रि पर्व के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु विजयवाड़ा के इंद्रकीलाद्री मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने देवी कनक दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

शारदेय नवरात्र के आज पहले दिन देवी को खासतौर पर ‘स्वर्ण कवचलींकृता’ (सोने के कवच) से सजाया गया था।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन भी अपनी पत्नी सुपर्वा के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री कोट्टू सत्यनारायण भी उनके साथ मौजूद थे।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दो साल तक लगी रही पाबंदियों के , इस साल बाद बिना किसी पाबंदी के इंद्रकीलाद्री मंदिर में दशहरा नवरात्री उत्सव मनाया जा रहा है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)