मतभेदों और विचारधाराओं ने कभी मेरी दोस्ती को प्रभावित नहीं किया : गडकरी

मतभेदों और विचारधाराओं ने कभी मेरी दोस्ती को प्रभावित नहीं किया : गडकरी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 12:11 AM IST

नागपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में व्यक्ति को बड़ा दिल रखना चाहिए और मतभेद होने के बावजूद सभी विरोधियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

वह सुरेश (बाबू) अग्रवाल के ‘अमृत महोत्सव’ सम्मान समारोह में बोल रहे थे। गडकरी ने उन्हें कॉलेज के दिनों से मित्र और राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा का अनुयायी बताया।

मंत्री ने कहा कि अग्रवाल के समाजवादी होने के बावजूद उनके साथ कभी कोई मतभेद नहीं रहा, क्योंकि वह एक अलग विचारधारा के अनुयायी हैं।

गडकरी ने कहा, ‘मतभेद होने के बावजूद रिश्ते अच्छे, मजबूत और स्थायी होते हैं। यही भारतीय लोकतंत्र की विशेषता है। राजनीति में भी बड़ा दिल होना चाहिए और विरोधियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि मतभेद या राजनीतिक विचारधारा के कारण लोगों के साथ उनकी दोस्ती में कोई तनाव नहीं आता।

गडकरी ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की उनके काम और सादगी के लिए सराहना की। उन्होंने बताया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, जो कम्युनिस्ट हैं, जब भी दिल्ली आते हैं, शिष्टाचार के नाते उनसे मिलने आते हैं।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश