गोवा में 5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एनसीबी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

गोवा में 5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एनसीबी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

गोवा में 5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एनसीबी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: November 28, 2022 6:17 pm IST

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनसीबी की गोवा उप-क्षेत्रीय इकाई ने रविवार को उत्तरी गोवा में नशीली दवाइयों के साथ 55 ग्राम चरस जब्त की।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को अंबिका नाम की एक रूसी महिला के बारे में जानकारी मिली थी जो अपने सहयोगी जे ली के साथ मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह चला रही थी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने जाल बिछाया और उस महिला और उसके सहयोगी को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि ली से 4.50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता लगा कि वे लंबे समय से गोवा में सक्रिय थे और उनके ग्राहक सिर्फ विदेशी पर्यटक थे।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में