महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे में छापेमारी के बाद 53 लाख रु का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे में छापेमारी के बाद 53 लाख रु का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे में छापेमारी के बाद 53 लाख रु का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार
Modified Date: October 21, 2025 / 12:31 pm IST
Published Date: October 21, 2025 12:31 pm IST

पालघर, 21 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों में दो अलग-अलग छापों में पुलिस ने 53 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 अक्टूबर को पालघर के वसई इलाके में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और 1.088 किलोग्राम चरस बरामद की जिसका मूल्य 16.37 लाख रुपये आंका गया है।

इसमें कहा गया है कि इरफान सुलेमान खत्री (70) के रूप में पहचाने गए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

पूछताछ के दौरान खत्री ने पुलिस को बताया कि उसने पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी में रहने वाले एक व्यक्ति से ये नशीले पदार्थ खरीदे थे।

इसके बाद पुलिस ने ठाणे में तरबेज अमीन मियां खान (25) के आवास पर छापा मारा और 1.386 किलोग्राम चरस और 1.05 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसका कुल मूल्य 37,51,080 रुपये आंका गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में