नासिक में ट्रक से कुचलकर आठ साल की बच्ची की मौत

नासिक में ट्रक से कुचलकर आठ साल की बच्ची की मौत

नासिक में ट्रक से कुचलकर आठ साल की बच्ची की मौत
Modified Date: October 11, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: October 11, 2025 8:37 pm IST

नासिक, 11 अक्टूबर (भाषा) नासिक शहर में शनिवार सुबह एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे आठ वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता नेविका अभिषेक नेरकर अपनी दादी के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर जा रही थी तभी सतपुर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि एक ट्रक द्वारा दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मारे जाने के बाद नेविका गिर गई और ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और क्षेत्र में ‘स्पीड ब्रेकर’ तथा यातायात ‘सिग्नल’ लगाए जाने की मांग की।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में