निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से प्रचार में इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की जानकारी देने को कहा

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से प्रचार में इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की जानकारी देने को कहा

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 09:13 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 09:13 PM IST

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे विमानों, हेलीकॉप्टरों के बारे में विवरण देने को कहा है, जिसमें उनके मूल और गंतव्य स्थान तथा उनमें सवार लोगों का विवरण भी शामिल है।

मुंबई उपनगर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी तेजस सेमल के 12 अप्रैल के एक पत्र में कहा गया है कि यात्रा करने से तीन दिन पहले जिला निर्वाचन कार्यालय को यह जानकारी देनी होगी।

पत्र के अनुसार आदर्श आचार संहिता के तहत यह जानकारी जमा करनी होगी जिसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

भाषा वैभव नरेश

नरेश