महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने स्थानीय चुनाव के लिए ऑफलाइन नामांकन की अनुमति दी

महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने स्थानीय चुनाव के लिए ऑफलाइन नामांकन की अनुमति दी

महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने स्थानीय चुनाव के लिए ऑफलाइन नामांकन की अनुमति दी
Modified Date: November 14, 2025 / 10:59 pm IST
Published Date: November 14, 2025 10:59 pm IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मौजूदा ऑनलाइन सुविधा के अलावा ऑफलाइन माध्यम से नामांकन पत्र जमा करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी।

अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों ने ऑफलाइन नामांकन पत्र जमा करने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन अधिकारियों को शनिवार (15 नवंबर) और रविवार (16 नवंबर) को नामांकन पत्र स्वीकार करने का निर्देश दिया गया है, भले ही दोनों दिन सार्वजनिक अवकाश हों।

 ⁠

उन्होंने कहा कि दोनों दिन अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

राज्य चुनाव आयोग ने शुरुआत में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनावों के लिए केवल ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने के लिए कहा था।

हालांकि, कई राजनीतिक दलों और इच्छुक उम्मीदवारों ने आग्रह किया था कि ऑफलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराया जाए। क्षेत्रीय स्तर पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद, आयोग ने ऑफलाइन नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने का फैसला किया।

नामांकन पत्र और हलफनामे जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में