महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया

महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 09:56 PM IST

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने 29 नगर निगमों के आगामी चुनावों के वास्ते मतदाता सूची तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार को संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसईसी ने बताया कि चार नवंबर को अधिसूचित कार्यक्रम को संशोधित किया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘मौजूदा विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर मसौदा मतदाता सूची 20 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी ताकि जनता से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की जा सकें। नागरिकों के लिए मसौदा सूची पर अपनी आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने की अंतिम तिथि 27 नवंबर होगी। अंतिम प्रमाणित वार्डवार मतदाता सूची पांच दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।’’

मतदान केंद्रों की सूची आठ दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि अंतिम मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची 12 दिसंबर को सार्वजनिक की जाएगी।

मुंबई सहित 29 नगर निगमों के लिए चुनाव की घोषणा इस साल के अंत में होने की उम्मीद है। चुनाव जनवरी के अंत से पहले होंगे।

भाषा

राखी धीरज

धीरज