निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में अगवा किए गए तेदेपा के तीन मतदान एजेंट को बचाया

निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में अगवा किए गए तेदेपा के तीन मतदान एजेंट को बचाया

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 09:31 AM IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 13 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कथित तौर पर अगवा किए गए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन मतदान एजेंट का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेदेपा के तीन मतदान एजेंट का चित्तूर जिले के सदुम मंडल के बोकारमांडा गांव से अपहरण कर लिया गया था। यह क्षेत्र पुनगुनुरू विधानसभा में आता है।

मीणा ने कहा, ‘तेदेपा के जिला प्रभारी जगन मोहन राजू ने शिकायत की थी कि मतदान केंद्र संख्या 188, 189 और 199 के तेदेपा एजेंट का मतदान केंद्रों पर जाते समय युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने अपहरण कर लिया।’

सीईओ ने कहा कि चित्तूर जिले के निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और अपहृत एजेंटों को पिलेरू से बचाया।

मीणा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।

आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हो रहा है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव