फिल्म ‘डॉन’ के 45 साल पूरे होने पर जीनत अमान के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगा एफएचएफ

फिल्म ‘डॉन’ के 45 साल पूरे होने पर जीनत अमान के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगा एफएचएफ

Modified Date: September 22, 2023 / 04:06 PM IST
Published Date: September 22, 2023 4:06 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने ‘डॉन’ के 45 साल पूरे होने के मौके पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन के लिए गैर-लाभकारी संगठन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) से हाथ मिलाया है।

चंद्रा बारोट द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन डॉन और उसके जैसे दिखने वाले एक अन्य व्यक्ति विजय की भूमिका में थे। वहीं जीनत अमान ने रोमा का किरदार निभाया था।

‘जीनत अमान रिवाइंड टू डॉन’ शीर्षक से यह कार्यक्रम 29 सितंबर को कोलाबा के 1000 सीट वाले रीगल सिनेमा में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में 12 मई 1978 को रिलीज हुई फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। जीनत अमान के साथ उनके जीवन तथा करियर को लेकर एक बातचीत सत्र होगा। सत्र का संचालन फिल्म निर्माता एवं एफएचएफ के संस्थापक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर करेंगे।

जीनत अमान ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर के साथ ‘डॉन’ की विशेष स्क्रीनिंग को लेकर बेहद खुश हूं और इसको लेकर उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से मैं पिछले साल बच्चन ‘बैक टू द बिगिनिंग फेस्टिवल’ में फिल्म देखने से चूक गई थी। अब इसे एक विशेष स्क्रीनिंग में प्रस्तुत किया जा रहा है और मैं इसे 29 सितंबर को बड़े पर्दे पर फिर से देखने को लेकर उत्सुक हूं।’’

डूंगरपुर ने कहा कि ‘डॉन’ की विशेष स्क्रीनिंग और उसके बाद जीनत अमान के साथ बातचीत सत्र का संचालन करना सम्मान की बात है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

लेखक के बारे में