फिल्म जगत की हस्तियों ने सलमान रुश्दी पर ‘बर्बर’ हमले की निंदा की |

फिल्म जगत की हस्तियों ने सलमान रुश्दी पर ‘बर्बर’ हमले की निंदा की

फिल्म जगत की हस्तियों ने सलमान रुश्दी पर ‘बर्बर’ हमले की निंदा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 13, 2022/6:51 pm IST

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) जावेद अख्तर, कंगना रनौत और स्वरा भास्कर जैसी सिनेमा जगत की हस्तियों ने प्रसिद्ध उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हमले की आलोचना करते हुए इसे ‘भयावह’ और ‘बर्बर’ कृत्य करार दिया ।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के हमले में घायल हुए अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक रुश्दी जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं और उनकी एक आंख खोने की आशंका है। ‘‘चाकू से हमले’’ के बाद उनका यकृत भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

जाने-माने लेखक-गीतकार अख्तर ने कहा कि उन्हें आशा है कि हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सलमान रुश्दी पर बर्बर हमले की निंदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।’’

मुंबई में जन्मे विवादास्पद लेखक रुश्दी को ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा। उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी ने पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हमले के बारे में एक खबर साझा करते हुए रनौत ने कहा कि वह हैरान हैं। अदाकारा ने लिखा, ‘‘एक और दिन, जेहादियों द्वारा एक और भयावह कृत्य। ‘द सैटेनिक वर्सेज’ अपने समय की सबसे बड़ी किताबों में से एक है… मैं हिल गयी हूं…।’’

अदाकारा भास्कर ने हमले को ‘शर्मनाक’ और ‘कायराना’ बताया। भास्कर ने लिखा, ‘‘सलमान रुश्दी के लिए प्रार्थना करती हूं। यह शर्मनाक, निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला है।’’

फिल्मकार ओनिर ने दुनिया भर में कलाकारों के सामने आने वाले खतरों के बारे में चिंता जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रुश्दी पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। दुनिया भर में धार्मिक चरमपंथियों से कलाकारों और उनकी आवाज़ को गंभीर खतरा है। यह समय रुश्दी के साथ खड़ा होने का है।’’

सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘बाजार’ के निर्देशक गौरव के चावला ने एक पत्रकार के एक पोस्ट पर टिप्पणी की और कहा, ‘‘पागलों ने वास्तव में दुनिया पर कब्जा कर लिया है।’’ अभिनेता रणवीर शौरी ने चावला की पोस्ट का जवाब दिया और हमलावर को ‘‘शिकारी’’ कहा।

शौरी ने कहा, ‘‘वे पागल नहीं हैं। वे गर्दन काटने के लिए जाते हैं। वे शिकारी हैं।’’

भाषा आशीष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)