कांग्रेस के वडेट्टीवार और भाजपा के बावनकुले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कांग्रेस के वडेट्टीवार और भाजपा के बावनकुले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 08:58 PM IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार के खिलाफ प्राथमिकी भाजपा की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। भाजपा ने यह शिकायत वडेट्टीवार के उस कथित बयान को लेकर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि 26 नवंबर 2008 (26/11 हमले से जाना जाता है) को मुंबई पर हुए हमले के दौरान एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे की मौत आतंकवादी अजमल कसाब की गोली से नहीं हुई थी बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करीबी एक पुलिसकर्मी की गोलीबारी में हुई थी।

वडेट्टीवार ने 26/11 हमले के मुकदमों की सुनवाई के दौरान विशेष अभियोजक की भूमिका निभाने वाले और मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम को ‘तथ्यों’ को छिपाने के लिए ‘राष्ट्र विरोधी’ भी कहा था।

बावनकुले के खिलाफ ठाणे में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी अखबार में भाजपा के उस विज्ञापन के लिए दर्ज कराई गई है जिसमें दावा किया गया था कि विपक्ष की जीत से पड़ोसी देश में जश्न मनेगा।

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.चोकालिंगम ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विभिन्न राजनीतिक दलों के खिलाफ कुल 54 शिकायतें मिली हैं और जांच के बाद 24 पर फैसला लिया गया है। कुल 54 शिकायतों में से चार बारामती निर्वाचन क्षेत्र (यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला अजित पवार की पत्नी से है) में पैसे बांटने को लेकर है जिनमें प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन