मुंबई में इमारत की 15 वीं मंजिल पर आग लगी, 19वीं मंजिल तक गई : डीसीपी

मुंबई में इमारत की 15 वीं मंजिल पर आग लगी, 19वीं मंजिल तक गई : डीसीपी

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित एक गगनचुंबी इमारत में शनिवार की सुबह आग लग गयी जिससे इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देर शाम इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक सूचना से संकेत मिलता है कि आग 15वीं मंजिल पर लगी और 19वीं मंजिल तक चली, जो सबसे अधिक प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और पुलिसकर्मियों ने लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया । उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद भी धुआं निकलता रहा।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 7:28 बजे शुरू हुई आग को दोपहर 12:20 बजे दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से बुझाया गया ।

भाषा रंजन उमा

उमा