मुंबई स्थित फिल्म सिटी में धारावाहिक के सेट पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई स्थित फिल्म सिटी में धारावाहिक के सेट पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई स्थित फिल्म सिटी में धारावाहिक के सेट पर आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 23, 2025 / 09:24 am IST
Published Date: June 23, 2025 9:24 am IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) मुंबई स्थित फिल्म सिटी में एक धारावाहिक के सेट पर सोमवार सुबह आग लग गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि बीएमसी के दमकल विभाग को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर गोरेगांव (पूर्व) इलाके में स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) में मराठी बिग बॉस के सेट के पीछे बने अन्नपूर्णा के सेट के एक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली।

 ⁠

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां और इतने ही टैंकर मौके पर भेजे गए। घटनास्थल पर एक सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी और तीन स्टेशन अधिकारियों को तैनात किया गया। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में