ठाणे में कबूतरों को बचाने के दौरान बिजली का झटका लगने से दमकलकर्मी की मौत, सहकर्मी घायल

ठाणे में कबूतरों को बचाने के दौरान बिजली का झटका लगने से दमकलकर्मी की मौत, सहकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 08:53 PM IST

ठाणे, 12 अक्टूबर (भाषा) ठाणे में बिजली के तार में फंसे कबूतर को बचाते समय 28 वर्षीय एक अग्निशमनकर्मी की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई तथा उसका सहयोगी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे दिवा-शील रोड पर सुदामा रेजीडेंसी के पास हुई।

दिवा बीट फायर स्टेशन को बिजली की लाइन पर एक कबूतर के फंसने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान दो दमकलकर्मी बिजली के तार के संपर्क में आ गए और उन्हें गंभीर करंट लग गया। उन्हें कलवा स्थित सरकारी छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया।

तडवी ने बताया कि अग्निशमनकर्मी उत्सव पाटिल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनके सहयोगी आजाद पाटिल (29) का हाथ और छाती पर जलने के कारण इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि बिजली का झटका कैसे लगा और बचाव अभियान के दौरान उचित सुरक्षा उपाय किए गए थे या नहीं।

भाषा तान्या नरेश

नरेश