पुणे, 11 अक्टूबर (भाषा) पुणे पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के प्रथम वर्ष के कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की मां सीमा सिंह का बयान दर्ज किया, जो एक दिन पहले प्रमुख त्रि-सेवा प्रशिक्षण संस्थान में फांसी पर लटके पाए गए थे।
एनडीए अधिकारियों ने कहा कि वे परिवार को पूरी सहायता दे रहे हैं तथा तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।
अंतरिक्ष के मामा ए पी सेंगर ने कहा, ‘‘हमें उत्तम नगर पुलिस थाने बुलाया गया और अंतरिक्ष की मां का बयान दर्ज किया गया। हम मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।’’
उत्तर प्रदेश के रहने वाले अंतरिक्ष (18) का शव शुक्रवार सुबह अपने केबिन में फंदे से लटका मिला। पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या है, लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि वरिष्ठों की प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाया।
परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में एनडीए अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि वह बहुत परेशान था और उसने अपना प्रशिक्षण बंद करने की बात कही थी।
पुलिस उपायुक्त (जोन 3) संभाजी कदम ने पीटीआई-भाषा बताया कि अंतरिक्ष की मां का बयान दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीटीआई-भाषा को भेजे गए एक लिखित उत्तर में, एनडीए कमांडेंट वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद अंतरिक्ष का पार्थिव शरीर शनिवार शाम को लखनऊ ले जाया गया।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल