‘ट्रांसजेंडर’ समुदाय को निशाना बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है: भाजपा सांसद का आरोप
‘ट्रांसजेंडर’ समुदाय को निशाना बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है: भाजपा सांसद का आरोप
अमरावती (महाराष्ट्र), 16 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में ‘ट्रांसजेंडर’ समुदाय के व्यक्तियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाला एक गिरोह सक्रिय है।
बोंडे ने शनिवार को अमरावती में संवाददाताओं को बताया कि अमरावती के कुछ ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायत के साथ उनसे सम्पर्क किया जिससे समुदाय में भय का माहौल पैदा हो गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ प्रभावित व्यक्तियों ने कुंभ मेले (इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित) में एक अनुष्ठान के माध्यम से फिर से हिंदू धर्म अपनाया।
बोंडे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मुद्दे से अवगत कराएंगे और मामले में तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग करेंगे।
भाषा सुरभि अमित
अमित

Facebook



