दो महिला बाउंसर से छेड़छाड़, रेस्तरां मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

दो महिला बाउंसर से छेड़छाड़, रेस्तरां मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 09:19 PM IST

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) अंधेरी में दो महिलाओं से छेड़छाड़ करने और एक बार मालिक से आईफोन एवं दो लाख रुपये की मांग करने के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अंबोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान इलियास खान (45), साहिल शेख (20), रफीक शेख (21) और रोशन तराई (18) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘समाचार पोर्टल चलाने वाला इलियास पिछले एक महीने से रेस्तरां मालिक विकी अब्दुल हामिद (39) को यह कहकर धमकी दे रहा था कि वह उसके भोजनालय में कथित अनियमितताओं के बारे में ‘एक्स’ पर मुंबई पुलिस के खाते को ‘टैग’ कर देगा और वह एक आईफोन एवं दो लाख रुपये मांग रहा था।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों आरोपी जब बार में फोन और नकदी लेने आए, तब उन्होंने दो महिला बाउंसर से छेड़छाड़ भी की। उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया और हामिद की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता के तहत जबरन वसूली और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया।’’

भाषा सिम्मी माधव

माधव