छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
Modified Date: September 11, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: September 11, 2025 2:31 pm IST

रायगढ़ 11 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना खरसिया थाना क्षेत्र के गांव ठुसुकेला की है और मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45), उनकी पत्नी सहोदरा उरांव (40), बेटा अरविंद उरांव (12) ओर बेटी शिवांगी उरांव (पांच) के रूप में हुई है।

खरसिया क्षेत्र के पुलिस अनुमंडलीय अधिकारी प्रभात पटेल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को रायगढ़ से 40 किलोमीटर इस गांव के राजीवनगर मोहल्ले के एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तब पीछे बाड़े से दंपति और दो बच्चों का शव गोबर के ढ़ेर से बरामद किया गया। शवों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किए जाने के निशान थे। पुलिस ने कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी


लेखक के बारे में