ठाणे के शवदाहगृह में बिजली न होने से मोमबत्ती की रौशनी में हुआ अंतिम संस्कार |

ठाणे के शवदाहगृह में बिजली न होने से मोमबत्ती की रौशनी में हुआ अंतिम संस्कार

ठाणे के शवदाहगृह में बिजली न होने से मोमबत्ती की रौशनी में हुआ अंतिम संस्कार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 23, 2021/6:09 pm IST

ठाणे, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक परिवार को अपने परिजन का शवदाहगृह में अंतिम संस्कार, मोमबत्ती की रौशनी में करना पड़ा क्योंकि वहां बिजली नहीं थी। मृतक के एक रिश्तेदार ने शनिवार को यह जानकारी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को विट्ठलवाड़ी शवदाहगृह में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा, “परिवार की एक वृद्ध महिला का कल्याण के खडगोलवली में बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनके परिजन शव को लेकर शवदाहगृह गए। लेकिन वहां बिजली नहीं होने से घुप्प अंधेरा था।”

परिजन ने कहा कि परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार में देरी नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने कुछ मोमबत्तियां खरीदीं और उसकी रौशनी में अंतिम संस्कार किया गया।

राहुल काटकर नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस घटना से कल्याण डोम्बिवली नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया और मांग की, कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए कदम उठाए जाएं। निकाय अधिकारी इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers