राकांपा ने 2009 के लोकसभा चुनाव शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ने का किया था निर्णय: तटकरे

राकांपा ने 2009 के लोकसभा चुनाव शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ने का किया था निर्णय: तटकरे

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 10:23 PM IST

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता सुनील तटकरे ने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी ने 2009 का लोकसभा चुनाव शिवसेना के साथ गठबंधन में लड़ने का फैसला किया था, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार नीत गुट की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख तटकरे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी राकांपा नेताओं को 2009 में एक बैठक के लिए बुलाया गया था, जहां 2009 का लोकसभा चुनाव शिवसेना के साथ मिलकर लड़ने की योजना पर चर्चा हुई थी। हमने फैसले को लगभग अंतिम रूप दे दिया था लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका।’’

पिछले दो वर्षों में शिवसेना और राकांपा दोनों में विभाजन हुआ और उनके संबंधित बागी गुट अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा हैं।

तटकरे ने कहा, ‘‘2014 में हमने (विधानसभा चुनाव के बाद) भाजपा का समर्थन किया था और यह पहली बार नहीं है कि अजित पवार भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। ऐसी स्थितियां अतीत में कई बार सामने आई हैं… मेरे कहने का मतलब यह है कि अजित पवार ने (भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हाथ मिलाकर) सही किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग अपनी छाया से डरते हैं, वे कह रहे हैं कि हम केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के डर से भाजपा के साथ गए।’’

तटकरे ने यह भी दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ग्राम पंचायत चुनाव परिणामों में दूसरे नंबर पर थी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को केंद्र और महाराष्ट्र में सत्ता में वापस लाने के लिए काम करने की अपील की।

भाषा अमित वैभव

वैभव