ठाणे में प्रतिष्ठित ब्रांड की बोरियों में घटिया सीमेंट भरकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ठाणे में प्रतिष्ठित ब्रांड की बोरियों में घटिया सीमेंट भरकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 03:15 PM IST

ठाणे, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने प्रतिष्ठित ब्रांड की बोरियों में खराब गुणवत्ता वाला सीमेंट भरकर बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कल्याण के कोलसेवाड़ी थाने की एक टीम ने मंगलवार को मुसले कम्पाउंड के पास एक स्थान पर छापा मारा और चार वाहन जब्त किये जिनपर सीमेंट की 995 बोरियां लदी थीं।

सहायक पुलिस निरीक्षक एस एस भालेराव ने कहा, ‘‘निरीक्षण करने पर पता चला कि प्रसिद्ध सीमेंट कंपनियों के लेबल लगी बोरियों में खराब गुणवत्ता का सीमेंट भरा गया था।’’

उन्होंने बताया कि सीमेंट और वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा छापेमारी के दौरान मौके पर मिले नवीन भाटिया और उसके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस गड़बड़ी में शामिल लोगों के वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज