स्वर्णिम विजय वर्ष: पुणे में हवाई प्रदर्शन का आयोजन

स्वर्णिम विजय वर्ष: पुणे में हवाई प्रदर्शन का आयोजन

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 01:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Air demonstration held in Pune 2021

पुणे, 16 अक्टूबर (भाषा) वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को पुणे में वायु सेना स्टेशन पर एक हवाई प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदर्शन की शुरुआत प्रसिद्ध ‘एयर डेविल्स’ द्वारा रंगीन पैराशूट के साथ एमआई-17 हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने के साथ हुई। इसके बाद सारंग टीम ने अपने ‘मेड इन इंडिया’ ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण एरोबेटिक यूनिट के साथ अपने हॉक एमके 152 के साथ आकर्षक प्रदर्शन किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्रैंड फिनाले में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के नौ विमानों द्वारा पुणे के आसमान को भेदते हुए एक शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वर्ष 1971 के सफल अभियान में भाग लेने वाले बहादुरों को सम्मानित करने के लिए देशभर में आयोजित होने वाले ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ समारोह के तहत यह आयोजन किया गया। इस अभियान के कारण 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था और एक नया देश बांग्लादेश बना था।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा