मुद्रास्फीति को चार फीसदी से नीचे रखने के प्रयास कर रही सरकार : सीतारमण

मुद्रास्फीति को चार फीसदी से नीचे रखने के प्रयास कर रही सरकार : सीतारमण

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 12:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

पुणे, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत से नीचे रखने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध हों।

पुणे शहर के पास एक कार्यक्रम के इतर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति को एक निश्चित स्तर पर रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

बढ़ती महंगाई पर एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा, ‘‘जहां तक मुद्रास्फीति का सवाल है, तो मैं संसद में हर बार (मुद्दे पर) सवालों के जवाब देती रही हूं। मुद्रास्फीति को एक स्तर पर रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, उदाहरण के तौर पर आयातित खाद्य तेल पर शुल्क हटाया जा रहा है ताकि देश में सस्ता तेल उपलब्ध हो सके।’’

भाषा शफीक अमित

अमित