हेरोइन मामले का विजयवाड़ा से संबंध नहीं: पुलिस |

हेरोइन मामले का विजयवाड़ा से संबंध नहीं: पुलिस

हेरोइन मामले का विजयवाड़ा से संबंध नहीं: पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : September 21, 2021/9:43 pm IST

अमरावती, 21 सितंबर (भाषा) गुजरात में दो दिन पहले मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की बड़ी खेप जब्त होने का एक घर के पते के अलावा विजयवाड़ा से कोई संबंध स्थापित नहीं हो पाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आयात और निर्यात लाइसेंस जिस दंपत्ति के नाम दर्ज है, उनका भी इस खेप से कोई संबंध स्थापित नहीं हो पाया और हो सकता है कि उनकी इस कंपनी का इस्तेमाल कुछ कपटी तत्वों ने कवर (बचने) के रूप में किया हो।

शहर के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारी टीम ने विस्तृत जांच की और विजयवाड़ा के घर के पते (लाइसेंस हासिल करने के लिए ) को छोड़कर अब तक इस मामले से शहर का कोई संबंध नहीं स्थापित हो पाया। गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर दो दिन पहले राजस्व खुफिया निदेशालय ने 2,988.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस खेप को ‘अर्ध संसाधित टैल्क पत्थर’ घोषित किया गया, जिसका अफगानिस्तान से संबंध बताया गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और कुछ अफगान की भूमिका की जांच की जा रही है।

विजयवाड़ा पुलिस ने कहा कि हेरोइन की खेप दरअसल नई दिल्ली पहुंचने वाली थी।

भाषा स्नेहा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)