कंगना थप्पड़ विवाद पर करण जौहर ने कहा, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता

कंगना थप्पड़ विवाद पर करण जौहर ने कहा, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 11:10 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 11:10 PM IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) फिल्म निर्माता करण जौहर ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी रूप में हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने यह बात अभिनेत्री-नेता कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की घटना के कुछ दिनों बाद कही।

रनौत ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनके चेहरे पर मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

यहां उनकी आगामी फिल्म ‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर जब जौहर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं किसी भी प्रकार की मौखिक या शारीरिक हिंसा का समर्थन नहीं करता।”

आरोपी सीआईएसएफ कर्मी कौर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा मुहैया कराने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं।

इससे पहले, रनौत के समर्थन में वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी सामने आईं और कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।

भाषा

प्रशांत संतोष

संतोष