If PSC and BEd exams are held at the same time, then the candidates

PSC और बीएड की परीक्षाएं यदि एक ही समय में हो रही हों तो……परीक्षार्थी बदल सकते हैं अपना बैच, यहां के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

PSC और बीएड की परीक्षाएं यदि एक ही समय में हो रही हों तो..... If PSC and BEd exams are held at the same time, then the candidates can change their batch

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : August 17, 2022/6:38 pm IST

मुंबई ।  महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी), बीएड और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट की परीक्षाएं यदि एक ही दिन या एक ही समय में हो रही हों तो उनमें शामिल होने जा रहे विद्यार्थी अपना परीक्षा बैच बदल सकते हैं।

Read more :  आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा, आयुष्मान के भाई से कराया ये काम 

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में कहा, ‘‘ बीएड और बीएचएमसीटी परीक्षाओं के साथ साथ एमपीएससी परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थी इन परीक्षाओं की तिथियां एक ही दिन पड़ने की स्थिति में बैच में फेरबदल के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रशासकों को ईमेल लिख सकते हैं। एमपीएससी अभ्यर्थी अपना बैच बदलवा लेंगे।’’

और भी है बड़ी खबरें…