बम की धमकी के बाद इंडिगो की उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर मुंबई में उतारा गया
बम की धमकी के बाद इंडिगो की उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर मुंबई में उतारा गया
मुंबई/हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) कुवैत से हैदराबाद आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद मार्ग परिवर्तित करते हुए मुंबई में मंगलवार को आपातकाल स्थिति में उतारा गया। यहां एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि ‘एयरबस ए321 नियो’ विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या 6ई1234 को सुबह सात बजकर 45 मिनट पर सुरक्षित उतारा गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई1234 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। हैदराबाद हवाई अड्डे को मंगलवार सुबह छह बजकर 33 मिनट पर इस विमान के लिए बम की धमकी से संबंधित ईमेल प्राप्त होने के कारण इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था।’’
सूत्र ने बताया कि बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंची और इसे गंभीर खतरा घोषित किया।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया।
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने विमान में सवार लोगों की संख्या बताए बिना कहा, ‘‘दो दिसंबर को कुवैत से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई1234 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरा बताया गया था, जिस कारण विमान का मार्ग मुंबई की ओर परिवर्तित कर दिया गया।’’
भाषा यासिर गोला
गोला

Facebook



