अंतरिम बजट ठेकेदार समर्थक है, चुनाव के मद्देनजर कई आश्वासन : उद्धव ठाकरे

अंतरिम बजट ठेकेदार समर्थक है, चुनाव के मद्देनजर कई आश्वासन : उद्धव ठाकरे

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 07:45 PM IST

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र का अंतरिम बजट आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आश्वासनों से भरा हुआ है और उन्होंने इसे ठेकेदार समर्थक बताया।

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को विधानसभा में 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया।

ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि पिछले साल के बजट में की गयी घोषणाओं का क्या हुआ।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के लिए भूमि पूजन किया था लेकिन इस परियोजना में बहुत कम प्रगति दिखायी दी है।

ठाकरे ने कहा, ‘‘आज पेश किया गया बजट चुनावों को ध्यान में रखते हुए आश्वासनों से भरा है। जो घोषणाएं की गयी हैं वे बड़ी और आकर्षक हैं, वास्तव में यह बजट ठेकेदारों के लिए है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कामकाजी वर्ग और किसान परेशानी में हैं जबकि लोग सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं।

भाषा गोला वैभव

वैभव