आंध्र प्रदेश में पुलिस महानिदेशक रैंक के आईपीएस अधिकारी सेवा में बहाल |

आंध्र प्रदेश में पुलिस महानिदेशक रैंक के आईपीएस अधिकारी सेवा में बहाल

आंध्र प्रदेश में पुलिस महानिदेशक रैंक के आईपीएस अधिकारी सेवा में बहाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : May 18, 2022/8:01 pm IST

अमरावती, 18 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक रैंक के आईपीएस अधिकारी ए बी वेंकटेश्वर राव को सेवा में बहाल कर दिया है। यह निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा राव के पक्ष में आदेश पारित करने के करीब एक महीने बाद आया है।

उच्चतम न्यायालय ने सरकार की एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) 22 अप्रैल को खारिज कर दी थी और उसे वेंकटेश्वर राव को 8 फरवरी, 2022 को ‘‘सेवा में’’ मानने का निर्देश दिया था क्योंकि आठ फरवरी 2020 को जारी निलंबन आदेश 7 फरवरी, 2022 के बाद ‘‘जारी नहीं रह सकता।’’

इसके बाद अधिकारी ने 29 अप्रैल को सरकार को रिपोर्ट किया और तैनाती की मांग की।

मुख्य सचिव समीर शर्मा ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार वेंकटेश्वर राव के निलंबन को रद्द करते हुए 16 मई को एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी किया।

बहाली 8 फरवरी, 2022 से लागू होती है और बीच की अवधि, जब तक अधिकारी ने ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं किया, ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ के रूप में माना जाएगा।

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी को तैनाती के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

इस बीच मुख्य सचिव ने बुधवार को 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हरीश कुमार गुप्ता को नये प्रधान सचिव (गृह) के तौर पर पदस्थापित करने का आदेश जारी किया।

निवर्तमान प्रधान सचिव (गृह) कुमार विश्वजीत को गुप्ता के स्थान पर रेलवे पुलिस का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है।

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)