अमरावती, 15 नवंबर (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेताओं और स्थानीय विधायक एन बालकृष्ण के समर्थकों पर श्री सत्यसाई जिले के हिंदूपुर में विपक्षी दल के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कथित घटना का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए दावा किया, ‘‘हिंदूपुर में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर तेदेपा नेताओं और बालकृष्ण के अनुयायियों द्वारा किया गया हमला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की पूर्ण निष्क्रियता इसे और भी अधिक चिंताजनक बनाती है।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की श्री सत्यसाई जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री उषाश्री चरण ने कहा कि पार्टी धमकियों और हिंसा से नहीं डरेगी।
तेदेपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा सुभाष माधव
माधव