करीना ने ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की

करीना ने ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की

करीना ने ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की
Modified Date: June 18, 2023 / 03:30 pm IST
Published Date: June 18, 2023 3:30 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी।

करीना ने शनिवार रात फिल्म की टीम के साथ ली गई सेल्फी साझा करते हुए लिखा, “यह आधिकारिक तौर पर गर्मियों की छुट्टियों का समय है। यह अब तक की सबसे अच्छी टीम है। ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई।”

रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘द क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं। फिल्म में करीना के अलावा तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

 ⁠

भाषा साजन पारुल

पारुल


लेखक के बारे में