कुंभ पेड़ विवाद: फडणवीस ने कहा – कुछ लोग राजनीतिक कारणों से पर्यावरणविद् बन गए हैं
कुंभ पेड़ विवाद: फडणवीस ने कहा - कुछ लोग राजनीतिक कारणों से पर्यावरणविद् बन गए हैं
मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि कुछ लोग नासिक कुंभ मेले में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग राजनीतिक कारणों से अचानक पर्यावरणवादी बन गए हैं।
दक्षिण मुंबई में ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव सुरंग परियोजना के लिए सुरंग खोदने वाली मशीन को हरी झंडी दिखाने के बाद फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे।
अक्टूबर 2026 में होने वाले कुंभ मेले से पहले ‘साधु ग्राम’ बनाने के लिए तपोवन क्षेत्र में 1700 से अधिक पेड़ों को काटने की नासिक नगर निकाय की कथित योजना का नागरिक समाज के सदस्य विरोध कर रहे हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य, अभिनेता सयाजी शिंदे ने भी कहा है कि अगर सरकार पेड़ों को हटाने पर अड़ी रही तो वह उसका विरोध करेंगे।
फडणवीस ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से ऐसा समाधान निकालेंगे जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। लेकिन, कुछ लोगों को लगता है कि वे कुंभ मेले के कार्यों में बाधाएं खड़ी कर सकते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे सफल नहीं होंगे।’’
किसी का नाम लिए बिना, फडणवीस ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक कारणों से पर्यावरणवादी बन गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने बेवजह इस मुद्दे को तूल देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग अचानक पर्यावरणवादी बन गए हैं। मैं सच्चे पर्यावरण प्रेमियों का पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक कारणों से पर्यावरणवादी बन गए हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका और उपमुख्यमंत्रियों अजित पवार और एकनाथ शिंदे का मानना है कि सबसे पहले पेड़ों का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर जमीन साफ करने की जरूरत है, तो पेड़ों को दूसरी जगह लगाया जाना चाहिए।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



