कुणाल कामरा के मुंबई आने पर शिवसेना शैली में उनका स्वागत किया जाएगा: शिवसेना नेता
कुणाल कामरा के मुंबई आने पर शिवसेना शैली में उनका स्वागत किया जाएगा: शिवसेना नेता
मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) शिवसेना नेता राहुल कनाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष के जरिए महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा करने वाले हास्य कलाकार कुणाल कामरा का मुंबई आने पर “शिवसेना शैली” में स्वागत किया जाएगा।
कनाल शिवसेना कार्यकर्ताओं के उस समूह का हिस्सा थे, जिसने 23 मार्च को खार स्थित उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा ने प्रस्तुति दी थी। कनाल को तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘अगर हम (शिवसैनिक) हर सोमवार और बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए थाने जाते हैं, तो हम उनसे कुणाल कामरा की स्थिति के बारे में भी पूछते हैं। मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस कामरा को यहां लाएगी।’
कनाल ने कहा, ‘मुंबई में हमारी नीति अतिथि देवो भव: की है और हम मुंबई में शिवसेना शैली में स्वागत करेंगे।’
बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कामरा की याचिका पर मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को नोटिस जारी किया। कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर ‘देशद्रोही’ टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल और न्यायमूर्ति एस एम मोदक की खंडपीठ ने कहा कि वह कामरा की याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
भाषा
नोमान माधव
माधव

Facebook



