स्थानीय निकाय चुनाव : भाजपा, राकांपा नेताओं ने नासिक में गठबंधन को लेकर चर्चा की

स्थानीय निकाय चुनाव : भाजपा, राकांपा नेताओं ने नासिक में गठबंधन को लेकर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 02:58 PM IST

नासिक, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व सांसद समीर भुजबल ने सोमवार को नासिक में महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन के साथ चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राकांपा के बीच अगले महीने होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए सीट बंटवारे और समन्वय पर चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

दोनों नेताओं ने येओला निर्वाचन क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति और येओला नगर परिषद, नंदगांव और मनमाड नगर निकायों के चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव दो दिसंबर को होंगे।

इससे पहले, शनिवार को भाजपा के नासिक जिला चुनाव प्रभारी और विधायक डॉ. राहुल अहेर ने येओला स्थित समीर भुजबल के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष यतिन कदम, युवा जिला अध्यक्ष समीर समदादिया, मनमाड नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष गणेश धात्रक और अन्य लोग मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि चर्चा पूरी होने के बाद दोनों पक्ष औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।

भाषा गोला अविनाश

अविनाश