स्थानीय निकाय चुनाव : कांग्रेस, राकांपा (एसपी) ने ब्रह्मपुरी, उरुण-ईश्वरपुर में जीत का दावा किया
स्थानीय निकाय चुनाव : कांग्रेस, राकांपा (एसपी) ने ब्रह्मपुरी, उरुण-ईश्वरपुर में जीत का दावा किया
मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने चंद्रपुर और सांगली जिलों में अपने गढ़ बरकरार रखने का दावा किया।
प्रारंभिक रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के ‘महायुति’ गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि पार्टी ने चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी नगर परिषद में नगर परिषद अध्यक्ष का पद और 23 में से 21 सीटें जीत ली हैं। भाजपा और राकांपा को एक-एक सीट मिली है।
राकांपा (एसपी) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने दावा किया कि सांगली जिले की उरुन-ईश्वरपुर नगर परिषद में पार्टी ने 23 सीट के साथ ही परिषद अध्यक्ष पद पर भी जीत हासिल की है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



