महाराष्ट्र: विरार में कारोबारी पर तेजाब हमला

महाराष्ट्र: विरार में कारोबारी पर तेजाब हमला

महाराष्ट्र: विरार में कारोबारी पर तेजाब हमला
Modified Date: July 10, 2023 / 10:13 pm IST
Published Date: July 10, 2023 10:13 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के एक कारोबारी पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने तेजाब हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विरार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की है।

उन्होंने कहा कि एलईडी लाइट्स का कारोबार करने वाले मोबिन शेख की गर्दन गंभीर रूप से झुलस गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा खारी खारी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में