लातूर, 29 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल चाकुरकर की पुत्रवधू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने महाराष्ट्र की लातूर शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
यहां लिंगायत समुदाय की प्रमुख सदस्य अर्चना चाकुरकर मार्च में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं।
अर्चना चाकुरकर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भागवत कराड, राज्य के मंत्री संजय बनसोडे और अभिमन्यु पवार सहित महायुति के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
उनका मुकाबला कांग्रेस के अमित देशमुख से है, जो 2009 से लातूर शहर से विधायक हैं। देशमुख, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे ।
भाषा नोमान वैभव
वैभव