महाराष्ट्र एटीएस ने जालना से एक और पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र एटीएस ने जालना से एक और पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 08:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) ने राज्य के जालना से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक और कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

इसी के साथ राज्य में एटीएस द्वारा पकड़े गये पीएफआई सदस्यों की संख्या 22 हो गई है। एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि पीएफआई की जालना जिले की इकाई के पूर्व प्रमुख शेख उमर शेख हबीब (30) को सोमवार देर रात गैर कानूनी गतिविधि (प्रतिषेध) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।

उसे औरंगाबाद अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे शनिवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इसके पहले 22 सितंबर को कई एजेंसियों की ओर से कथित आतंकवाद संबंधी गतिविधियों को लकर संगठन के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी के तहत एटीएस ने पीएफआई सदस्यों के खिलाफ चार मामले दर्ज किये थे।

भाषा संतोष माधव

माधव