महाराष्ट्र: अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर नगर अधिकारी निलंबित

महाराष्ट्र: अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर नगर अधिकारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

ठाणे, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले कर्तव्य की कथित अवहेलना और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के एक सहायक नगर आयुक्त को निलंबित कर दिया गया है।

बीएनएमसी के आयुक्त विजयकुमार महसाल ने 23 सितंबर के अपने निलंबन आदेश में कहा कि सहायक आयुक्त सुनील भोइर को बार बार अवैध निर्माण और अनधिकृत ढांचों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे।

आदेश में ऐसे कम से कम पांच मामलों का हवाला देते हुए कहा गया है बार-बार निर्देश दिए जाने पर भी कार्रवाई करने में अधिकारी की विफलता को आयुक्त ने गंभीरता से लिया है।

भाषा

जोहेब माधव

माधव