महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कृषि और शिक्षा क्षेत्रों में केंद्र सरकार की सहायता मांगी |

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कृषि और शिक्षा क्षेत्रों में केंद्र सरकार की सहायता मांगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कृषि और शिक्षा क्षेत्रों में केंद्र सरकार की सहायता मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : August 7, 2022/8:41 pm IST

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत खरीद की सीमा को बढ़ाकर उत्पादन का 50 प्रतिशत करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन के लिए सरकार से समर्थन मांगा।

नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शिंदे ने एनईपी के कार्यान्वयन के लिए राज्य द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया, और कहा कि उनकी सरकार इस शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लागत मानदंडों को संशोधित करने की आवश्यकता है।

शिंदे ने कहा, ”बागवानी के एकीकृत विकास मिशन के तहत, 2015 में निर्धारित लागत मानदंडों को नहीं बदला गया है। सीमेंट, लोहा और अन्य कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण परियोजना लागत में काफी वृद्धि हो रही है और यह किसानों के लिए अधिक किफायती नहीं रह गई है।”

उन्होंने कहा कि एमएसपी के तहत खरीद की सीमा बढ़ाकर उत्पादन की 50 प्रतिशत की जानी चाहिए।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)