महाराष्ट्र: फर्नीचर के एक गोदाम में लगी आग

महाराष्ट्र: फर्नीचर के एक गोदाम में लगी आग

महाराष्ट्र: फर्नीचर के एक गोदाम में लगी आग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: August 12, 2021 9:56 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र),12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उल्हासनगर में फर्नीचर के एक गोदाम में बुधवार देर रात आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ठाणे नगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रकोष्ठ के निदेशक संतोष कदम ने बताया कि परिसर में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उल्हासनगर कैंप नंबर-तीन के फर्नीचर बाजार में एक गोदाम में बुधवार देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर आग लगी।

उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तड़के करीब तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 ⁠

अधिकारी ने दमकल विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग से गोदाम जिस इमारत में बना था, उसकी दूसरी और तीसरी मंजिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

भाषा निहारिका मानसी

मानसी


लेखक के बारे में