महाराष्ट्र: पुल नहीं होने की वजह से नदी पार करके निकला जनाजा

महाराष्ट्र: पुल नहीं होने की वजह से नदी पार करके निकला जनाजा

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

पुणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक गांव के लोगों को पुल नहीं होने की वजह से मृतक को सुपुर्दे खाक करने के लिए उफनाती हुई नदी को पार करने के मजबूर होना पड़ा, क्योंकि गांव में कोई कब्रिस्तान नहीं है।

पीतापुर गांव के रहने वाले नूर अहमद (48) के जनाजे का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर आया जिसमें लोगों को हरना नदी पार करके जाते हुए देखा जा सकता है।

अक्कलकोट तहसील के इस गांव में मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है लेकिन कोई कब्रिस्तान नहीं है। नदी पार करके ही लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जाना पड़ता है।

ग्राम पंचायत सचिव संदीप पचांगे ने कहा, ‘‘हम नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि लोगों को बाढ़ आने या भारी बारिश होने पर जनाजा ले जाने में परेशानी नहीं हो।’’

उन्होंने बताया कि लोगों ने जनाजा निकालने में कुछ अच्छे तैराकों की भी मदद ली।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश