महाराष्ट्र: पालघर जिले में नशीला पदार्थ बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पालघर जिले में नशीला पदार्थ बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 17, 2022 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

पालघर, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 7.04 लाख रुपए कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों को शुक्रवार को नालासोपारा में स्वापक रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) के एक दल ने पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 88 ग्राम एमडी (मिथाइल एनेडियोक्सी मेथामफेटामाइन) नशीला पदार्थ बरामद किया।

आरोपियों की पहचान एहतेशाम मोहम्मद रफीक अंसारी, मुश्ताक मोहम्मद सईद खान और मोहम्मद नबी उस्मान कुरैशी के रूप में की गई है। ये सभी नालासोपारा के निवासी हैं।

एहतेशाम एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस ने स्वापक नियंत्रण एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत पहले भी दो मामले दर्ज किए हुए हैं।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश