महाराष्ट्र: शादी का वादा कर महिला का यौन शोषण करने, धमकाने के आरोप में मामला दर्ज

महाराष्ट्र: शादी का वादा कर महिला का यौन शोषण करने, धमकाने के आरोप में मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 06:00 PM IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने मुंबई के एक व्यक्ति के खिलाफ 31 वर्षीय एक महिला को शादी का झूठा वादा कर कथित तौर पर उसका यौन शोषण करने और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी अमेरिका में पीएचडी कर रहा है और पीड़िता भी उसी देश में अध्ययन कर रही है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी (29) मध्य मुंबई के लोअर परेल का निवासी है, जबकि पीड़िता यहां माहिम की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता एक निजी बैंक में उच्च पद पर हैं।

उन्होंने बताया कि कथित अपराध एक जनवरी से 12 जून के बीच बांद्रा के एक आलीशान होटल और अमेरिका में हुआ। एक अधिकारी ने बताया, ‘घटना तब सामने आई जब पीड़िता हाल में बांद्रा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची।’

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी इलिनोइस विश्वविद्यालय, अर्बाना-शैंपेन (यूआईयूसी) में पीएचडी का छात्र है और पीड़िता से शादी के प्रस्ताव के लिए एक संपर्क के ज़रिए मिला था।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश